प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। चाहे सरकारी विभाग हों या फिर स्वयं सेवी संस्थाएं, सभी कुंभ में आने वाले लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं को जागरूक करने के प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली से प्रयागराज आया गोलू गांधी जी की वेशभूषा में महाकुंभ आए श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है। गोलू प्रतिदिन कुंभ क्षेत्र के मार्ग पर खड़ा हो जाता है और आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों को गंगा की स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताता है। इस नन्हे गांधी के जागरूकता संदेशों से कुंभ में आए श्रद्धालु काफी प्रभावित हो रहे हैं और इसके लिए उसकी तारीफ भी कर रहे हैं।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #GandhiJi #SwachchataSandesh #SwachchGanga